Siddharthnagar News: सात दिन पूर्व लापता बालक की कुएं में मिली लाश

सात दिन पूर्व लापता बालक की कुएं में मिली लाशएसपी और एसओजी ने किया घटना स्थल का निरीक्षणइटवा थाना क्षेत्र के कपिया गांव का है मामला संवाद न्यूज एजेंसीइटवा। थाना क्षेत्र के कपिया गांव से सात दिन पूर्व लापता सात वर्षीय बालक की शनिवार को गांव से एक किलोमीटर दूर कुएं में लाश मिली। लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। क्षेत्र के कपिया गांव निवासी दिनेश के मुताबिक, उनका सात वर्षीय पुत्र आदर्श सात जनवरी को लापता हो गया था। गांव वालों का कहना था कि आदर्श घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। परिजन उसकी खोज में जुटे थे। उसी दिन परिवार के लोगों ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। इटवा पुलिस भी आदर्श की खोज में लगी थी। शुक्रवार को डॉग स्क्वॉड ने आदर्श के लापता होने की जानकारी ली थी, कोई भी सफलता नहीं मिली थी। इटवा पुलिस ने संग्रामपुर चौराहे पर कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी पड़ताल की, लेकिन आदर्श के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। शनिवार को दोपहर में धूप निकलने पर किसान अपनी फसल देखने निकले थे। मधवापुर व कपिया सिवान के बीच स्थित कुएं में उतराई लाश दिखाई दी। दोपहर डेढ़ बजे मधवापुर के ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद ने आदर्श की लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। इटवा पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ विंदेश्वरीमणि तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।---हत्या की आशंका जता रहे ग्रामीणगांव के लोगों के मुताबिक, बालक का संदिग्ध हाल में लापता हो जाना किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या करके लाश को कुएं में फेंकने की आशंका है।---मेले में गुम हो गया था बालकलोगों के मुताबिक, बच्चा इसी वर्ष क्षेत्र के जिगिनाधाम मेला देखने गया था। वहां गुम हो गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन की तो बच्चा मिल गया था। पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया था।---उम्र से अधिक था अपने पर विश्वासलोगों के मुताबिक, आदर्श की उम्र भले ही सात वर्ष थी, लेकिन उसमें आत्मविश्वास भरपूर था। वह अकेले निकल जाता था और बड़ों के जैसी बातें करता था। जिस दिन गुम हुआ था, उसदिन भी मैच खत्म होने के बाद साथ गए अन्य बच्चों ने कहा कि घर चलो तो आत्मविश्वास से उसने कहा था कि तुम लोग चलो हम अभी आते हैं। एसपी ने दिए खुले कुएं को ढकने के निर्देशघटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद खुद घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बच्चा कहां खेल रहा था, कहां लाख मिली, किन- किन बच्चों से मिला था यह सब जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने खुले कुएं को ढकने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देश दिया। उनके साथ सीओ हरिश्चंद, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: सात दिन पूर्व लापता बालक की कुएं में मिली लाश #LostBoyBodyFoundInWell #SubahSamachar