Kangra News: मकान में आग लगने से एक लाख का नुकसान

गगल (कांगड़ा)। पुलिस थाना गगल के अंतर्गत इच्छी पंचायत के वार्ड नंबर 10 में शनिवार को एक मकान में अचानक आग लग गई। इससे कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।मकान मालिक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कमरे में किरायेदार रहता था। घटना के समय किरायेदार जय चंद की पत्नी और उसकी बेटी दूसरे कमरे में थे। आग सुबह 9 बजे के आसपास लगी। जब घर के दो सदस्य दूसरे कमरे में थे और एक सदस्य किसी काम से बाहर गया हुआ था। जब घर से धुआं उठता देखा गया, तो आसपास के लोग तुरंत शोर मचाकर मदद के लिए पहुंचे। गांव के लोग और पास के दुकानदारों ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान मालिक सुरेंद्र ने बताया आग से कमरे में लगी एलईडी, बिजली के उपकरण, रजाई, वॉशिंग मशीन और कपड़े सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इच्छी पंचायत प्रधान कुसुम लता ने इस घटना की सूचना पटवारी को दे दी है, जिन्होंने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया और करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया। आग लगने से जला सामान। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 26, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: मकान में आग लगने से एक लाख का नुकसान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews # #SubahSamachar