Mau News: बारिश और ओले से सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान
शनिवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश तथा ओला पड़ने से फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल धरती पर लोट गई। खेतों में काटकर रखी सरसों की फसल भींग गई है। फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग उठने लगी है।जिले में 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोआई की गई है। फसल पकने की स्थिति में पहुुंच गई है। शनिवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओले से सैकड़ों एकड़ फसल गिर गई है। वहीं खेतों में काटकर रखे सरसों के बोझ भींग गए। किसान अपनी नुकसान हुई फसल को निहार रहे हैं। पिपरीडीह: परदहां ब्लाक क्षेत्र के पिपरीडीह, भार रैकवारेडीह, ओन्हाइच, खरगजेपुर, सुअराबोझ, बबुआपुर, सरेजा, मंसड़ी, उस्मानपुर, पतिला, हासपुर सहित विभिन्न इलाकों में शनिवार की शाम से हुई तेज हवा के साथ बारिश होने से सैकड़ों एकड़ पकी हुई फसल गिर गई। वहीं सरसों, जौ,चना,मटर, आम सहित बिभिन्न फसलो को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं आम में लगे फल झड़ गए। मौसम साफ होने पर किसान फसलों को सहेजने में जुटे रहे। मझवारा / रानीपुर: शनिवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुुुंचा है। गेहूं की फसल पसर गई है। इससे उत्पादन प्रभावित होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। इस संबंध में क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार यादव, महेंद्र प्रसाद, श्रीकृष्ण शर्मा का कहना था कि बारिश तथा ओला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जाए।बढुआगोदाम: क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तेज हवा और बारिश से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल गिर गई। बारिश और हवा से क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई। इस संबंध में ताजोपुर गांव निवासी किसान शशिकांत सिंह, हरेंद्र सिंह, रामजन्म यादव, सुशील पांडेय, हरदसपुर गांव निवासी किसान रमाकांत तिवारी, सुनील तिवारी का कहना है कि फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।फसल नुकसान की खबर का जोड़इंदारा:बेमौसम बारिश से क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के खेतों में खड़ी फसल और दलहनी तिलहनी को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की तरफ से मुआवजा देने की मांग उठने लगी है।क्षेत्र में अचानक बदले हुए मौसम ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दिया है। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को खेतों में बिछा दिया है। किसान अभी खेतों में आलू की खुदाई कर रहे हैं. लेकिन बरसात होने से आलू की खुदाई का काम ठप हो गया है । इस संबंध में किसान अजीत यादव का कहना है कि खराब मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानो मुआवजे देना चाहिए। किसान राम प्रताप यादव का कहना थाकि फसल जमीन पर लेटने के बाद उसमें पैदावार नहीं होगी। फसल क्षति का आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।इनसेटप्लाट टू प्लाट किया जाए सर्वे:मऊ। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष व किसान नेता राकेश सिंह ने जिला प्रशासन से बेमौसम बारिश तेज हवा से गेहूं, जौ ,मटर ,सरसों की हुई भारी क्षति का प्लाट टू प्लांट सर्वे कर तीन दिन में पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।फसल क्षति का आकलन कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फसल क्षति के आधार पर किसानों को मुुआवजा मिलेगा। -बीपी सिंह, एडीएम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 21:44 IST
Mau News: बारिश और ओले से सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान #LossOfCrops #RainAndHaMauNews #SubahSamachar