लॉर्ड विश्वेश्वर केस: अगली सुनवाई 24 अप्रैल को, पक्षकार बनाए जाने का है मामला; वाद मित्र को हटाने की मांग

Kashi Vishwanath Temple:सिविल जज (सीनियर डिवीजन / फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी के वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वर केस के वादी रहे पं. हरिहर पांडेय की बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्रा और रेनू पांडेय की पक्षकार बनाए जाने की अर्जी पर सुनवाई शुरू हो गई। इस मामले में अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। हालांकि इस अर्जी पर पहले बहस हुई थी। नए पीठासीन अधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पक्षकार बनाने हरिहर पांडेय की तीनों बेटियों की अर्जी पर आशीष श्रीवास्तव ने बहस शुरू की है। उधर, इस वाद में पिछली तिथि पर एक अर्जी अनुष्का तिवारी की ओर से दाखिल की गई थी। उन्होंने लॉर्ड विश्वेश्वर के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुकदमे के तीनों वादियों का निधन हो चुका है। विजय शंकर रस्तोगी स्थानांतरण आवेदन का विरोध करके देवता के अनेक भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लॉर्ड विश्वेश्वर केस: अगली सुनवाई 24 अप्रैल को, पक्षकार बनाए जाने का है मामला; वाद मित्र को हटाने की मांग #CityStates #Varanasi #LordVishweshwara #GyanvapiMasjid #KashiVishwanathTemple #SubahSamachar