Ujjain News: शनि मंदिर से 11 हजार रिश्वत लेते पकड़ाए भगवान, लोकायुक्त ने कर दी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला
शनिश्चरी अमावस्या पर आज उज्जैन के शनि मंदिर मे लोकायुक्त टीम ने भगवान को रिश्वत लेते पकड़ा है। हैरान होने की बात यह है कि जब लोकायुक्त टीम ने भगवान से रिश्वत के रुपये पूरे होने के बारे में पूछा तो उन्होंने यह राशि सही होने के लिए हां भी किया। दरअसल भगवान उस रोजगार सहायक का नाम है, जो आज शनि मंदिर में रिश्वत ले रहा था और तभी मंदिर में लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि आगर मालवा जिले की कंवराखेड़ी पंचायत का रोजगार सहायक भगवान सिंह सोंधिया को आज उज्जैन के त्रिवेणी शनि मंदिर में 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। रिश्वतखोर रोजगार सहायक भगवान सिंह के खिलाफ सुसनेर तहसील के कंवराखेड़ी गांव के रहने वाले राजेश दांगी ने मंगलवार को उज्जैन लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी। उसने बताया था कि उसके भाई बालचंद दांगी के नाम से पीएम आवास स्वीकृत हुआ है और पहली किस्त 25 हजार रुपये प्राप्त होने के बाद अगली किस्त के 40 हजार रुपये जारी करने के लिए बदले में उससे रोजगार सहायक भगवान सिंह 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। ये भी पढ़ें:मां ने एक, चार और पांच साल के बच्चों को जहर खिलाया, फिर खुद भी खाया, तीन की मौत; बेटे की हालत गंभीर आज फरियादी राजेश दांगी ने लोकायुक्त टीम के कहने पर शनिवार को रोजगार सहायक भगवान सिंह को फोन किया। तब भगवान सिंह ने कहा कि वह शनिचरी अमावस्या पर उज्जैन में स्नान और शनि मंदिर में पूजन करने आया है जिस पर उसे मंदिर में ही ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया। बातचीत करने पर रोजगार सहायक ने रिश्वत देने के लिए फरियादी को शनि मंदिर में बुलाया और मंदिर में ही रिश्वत के 11 हजार रुपये लिए। जैसे ही रोजगार सहायक भगवान सिंह ने रिश्वत के रुपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त डीएसपी ने उससे पूछा कि रुपये गिन लिए बराबर हैं तो भगवान सिंह ने जवाब देते हुए कहां हां और इतना कहते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 22:54 IST
Ujjain News: शनि मंदिर से 11 हजार रिश्वत लेते पकड़ाए भगवान, लोकायुक्त ने कर दी कार्रवाई, जानिए क्या है मामला #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ujjain #ShanishariAmavasya #UjjainShaniTempleBribe #LokayuktaActionUjjain #UjjainLokayuktaTeam #BriberyExposed #SubahSamachar