जगन्नाथ स्वामी मंदिर में मनाया भगवान का छठी उत्सव

मंदिर में हुई महाआरती, भजन और कीर्तनमाई सिटी रिपोर्टर मेरठ। सदर थाने के पीछे स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ स्वामी मंदिर में भगवान का छठी उत्सव मनाया गया। भजन-कीर्तन, विशेष पूजा-अर्चना और आरती हुई। सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ श्रीकृष्ण छठी उत्सव मनाया। मंदिर परिसर में जय जगन्नाथ, जय श्रीकृष्ण के जयघोष से वातावरण गूंजायमान रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः काल में मधुर भजन-कीर्तन के साथ हुआ। भक्तों ने भक्ति भाव से भगवान जगन्नाथ और श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। भगवान को कढ़ी चावल और मीठे चावल का भोग अर्पित किया गया। पूजा के उपरांत भव्य आरती संपन्न हुई। महाआरती ने मंदिर परिसर को और भी आलौकिक बना दिया। आरती के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल और कांग्रेस नेता रंजन शर्मा ने भगवान श्रीजगन्नाथ स्वामी की आरती की। श्रीभगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ और श्रीकृष्ण की कृपा से यह आयोजन सफल रहा। समिति के सभी सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगन्नाथ स्वामी मंदिर में मनाया भगवान का छठी उत्सव #LordJagannath'sChhathFestivalCelebratedInJagannathSwamyTemple #SubahSamachar