Ambedkar Nagar News: दीपावली के लिए ट्रेनों में वेटिंग लंबी, तत्काल का सहारा
अंबेडकरनगर। दीपावाली पर दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई व अन्य रूटों की ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग लिस्ट है। ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में लोग वेटिंग में टिकट बुक करा रहे हैं। साथ ही तत्काल के सहारे टिकट पाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। अकबरपुर स्टेशन से होकर जाने वाली कोलकाता एक्सप्रेस (13151), गंगा सतलज (13307), कैफियात एक्सप्रेस (12225) ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं हो पा रहा है। टिकट के लिए आवेदन करने पर रेलवे की ओर से खेद जताया जा रहा है। कई अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, जो हर घंटे बढ़ती ही जा रही है। लोग अधिक किराया देकर तत्काल टिकट कराने की तैयारी में हैं। सुबह से ही रेलवे आरक्षण काउंटरों पर भीड़ हो जाती है। अहमदाबाद के लिए 26 अक्तूबर का आरक्षण टिकट लेने पहुंचीं पूजा ने बताया कि अकबरपुर से कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा था, इसलिए लखनऊ से अहमदाबाद का लिया है। अश्वनी सिंह ने बताया कि दिल्ली के लिए पांच अक्तूबर तक कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है, अब तत्काल में टिकट लेना पड़ेगा। मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक पलटूराम ने बताया कि त्योहारी सीजन की वजह से ज्यादातर गाड़ियां रिग्रेट चल रही हैं। वहीं वेटिंग भी लंबी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:25 IST
Ambedkar Nagar News: दीपावली के लिए ट्रेनों में वेटिंग लंबी, तत्काल का सहारा #LongWaitingPeriodForTrainsForDiwali #TatkalIsTheWayToGo #Ambedkarnagar #Delhi #Ahmedabad #Mumbai #Akbarpur #Kolkata #Lucknow #Railway #TrainTicketBooking #DiwaliTravel #WaitingList #TatkalTicket #ReservationIssues #PassengerRush #IndianRailways #FestivalSeasonTravel #SubahSamachar