Agra News: लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद 25 को आगरा में करेंगे रैली
आगरा। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 25 जनवरी को संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बनाओ रैली का आयोजन करेगी। रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर आजाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में निजीकरण बंद करने व निजी हो चुकी कंपनियों में आरक्षण लागू करने, जाति के साथ-साथ आर्थिक गणना, आबादी के अनुपात में आरक्षण कोटा और बहुजन समाज के भूमिहीन लोगों को दिए गए पट्टों पर कब्जा वापस दिलाया जाए की मांग की जाएगी। इस रैली में लोगों की सहभागिता और मुद्दों को लोगों तक पहुंचाने के लिए रविवार को पूर्व एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाएं की गईं। इस दौरान जिला अध्यक्ष सौरभ दयाल, शशांक बौद्ध, प्रदीप पिप्पल, जावेद भाई, मुकेश ठेकेदार, मालखान व्यास, आमिर उस्मानी, राजू अंसारी, अमजद आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:02 IST
Agra News: लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद 25 को आगरा में करेंगे रैली #LokSabhaMPChandrashekharAzadWillHoldARallyInAgraOn25th. #SubahSamachar
