बसपा का प्लॉन-2024: काडर वोट के साथ BSP का पसमांदा व पिछड़े वर्ग पर जोर, इन तीन मोर्चों पर पार्टी करेगी काम

सोशल इंजीनियरिंग के जरिए नए-नए प्रयोग करने में माहिर बसपा लोकसभा चुनाव -2024 में अपने काडर वोट के साथ पसमांदा मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग पर ज्यादा जोर दे रही हैं। तीन मोर्चों को लेकर बनाई गई नई कार्ययोजना को पार्टी निकाय चुनाव में भी आजमा सकती है।दरअसल, पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि पार्टी अब अगले चुनाव खुद के दम पर ही लड़ेगी। इस बाबत सिपहसालारों को कार्ययोजना भी बताई गई कि यदि तीन मोर्चों पर पार्टी फोकस कर ले आगे की राह आसान हो जाएगी। इसके लिए सभी कोआर्डिनेटरों की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 02:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बसपा का प्लॉन-2024: काडर वोट के साथ BSP का पसमांदा व पिछड़े वर्ग पर जोर, इन तीन मोर्चों पर पार्टी करेगी काम #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNews #UpPolitics #Mayawati #BahujanSamajParty #2024LokSabhaElection #LokSabhaChunav #Lci1 #SubahSamachar