Dehradun: रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट आज से 48 घंटे तक उपवास पर रहेंगे, रनिंग रूम में नहीं पकाया जाएगा खाना

देहरादून रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट आज से 48 घंटे तक सामूहिक उपवास पर रहेंगे। इस दौरान रनिंग रूम में खाना नहीं पकाया जाएगा। हालांकि ट्रेनों के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के शाखाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि किलोमीटर भत्ता, वर्ष बार भर्ती निकालने और लोको मोटिव में शौचालय बनाने समेत कई मांगों को लेकर पूरे देश के लोको पायलट आज यानि मंगलवार से अगल 48 घंटे तक उपवास पर रहेंगे। ये भी पढे़ंUKSSSC Paper Leak:सुमन की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने बॉबी पंवार को बुलाया, नौ घंटे की पूछताछ इसमें देहरादून के 70 लोको पायलट शामिल हैं। सभी लोको पायलट उपवास में रहते हुए काम करेंगे। कहा कि लोको पायलट की संख्या कम होने से पर्याप्त रेस्ट नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा रनिंग स्टाफ में अब महिलाएं भी हैं। ऐसे में लोकोमोटिव में शौचालय न होने से परेशानी आ रही है। वे सभी आज से उपवास पर रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 08:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun: रेलवे स्टेशन के 70 लोको पायलट आज से 48 घंटे तक उपवास पर रहेंगे, रनिंग रूम में नहीं पकाया जाएगा खाना #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #LocoPilots #UttarakhandNews #DehradunNews #SubahSamachar