Panipat News: किशोरी के पैरों में ताला लगाकर बांधी बेड़ियां

संवाद न्यूज एजेंसीअंबाला सिटी। कैथ माजरी में एक किशोरी के पैरों में इसलिए बेड़ियां लगाई गई ताकि किशोरी कहीं चली न जाए। कुछ समय से प्रवासी परिवार किशोरी को बेड़ियां से बांधकर रखता है, जिसके कारण किशोरी के पैरों पर निशान भी बन गए हैं। किशोरी की इस अवस्था के बारे में जानकारी मिलने पर शहर की वंदे मातरम् दल संस्था ने लुधियाना की मनुख्ता दी सेवा सब तो वड्डी सेवा सोसाइटी को सूचित किया ताकि बच्ची को रेस्क्यू किया जा सके। बुधवार को बच्ची को वंदे मातरम् दल टीम रेस्क्यू कर लुधियाना लेकर जाएगी। वंदे मातरम् दल के संस्थापक भरत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मानसिक रूप से कमजोर किशोरी को परिवार बेड़ियों से बांधकर रखता है। कई बार यह किशोरी घर से लापता हो चुकी है और लोग भी उसके साथ अशोभनीय व्यवहार कर चुके हैं। भरत ने बताया कि बच्ची कई वर्ष पूर्व तीसरी मंजिल से गिर गई थी। इस वजह से उसके सिर में गहरी चोट लगने से यह दिक्कत आई। अब यह करीब 16 वर्ष की हो गई है। यह किशोरी रात में कई बार घर से लापता हो चुकी है। इस कारण परिवार किशोरी को बेड़ियों से बांधकर रखता है। उन्होंने बताया कि इस किशोरी को लुधियाना सोसाइटी में ले जाया जाएगा और वहां उसका उपचार किया जाएगा। भरत ने बताया कि संस्था छावनी से एक बच्चे को भी रेस्क्यू करेगी। इसकी उम्र भी करीब 16 वर्ष का है जो मोबाइल का आदी है। इस वजह से बच्चे का रेस्क्यू किया जाएगा और वहां उपचार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: किशोरी के पैरों में ताला लगाकर बांधी बेड़ियां #LockedAndShackledTheTeenager'sFeet #SubahSamachar