कोरबा: गेवरा कोयला खदान में लोडर-वाहन मालगाड़ी से टकराया,चालक की हुई मौत, हादसे के बाद मचा हड़कप
कोरबा में सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा गेवरा परियोजना में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में रेलवे साइडिंग क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनी का एक लोडर चालक मालगाड़ी में कोयला लोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रेन के मूवमेंट में आने से लोडर ट्रेन से टकरा गया, जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9 बजे के आसपास तब हादसा हुआ, जब मालगाड़ी के डिब्बों में कोयला भरने का कार्य जारी था। बताया जा रहा है कि वाहन चालक लोडर को पीछे करने के दौरान अनजाने में रेलवे लाइन के अत्यधिक करीब चला गया और तभी ट्रेन के आने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोडर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक लोडर के अंदर ही दब गया। हादसे की सूचना मिलते ही गेवरा प्रबंधन एवं सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे और घायल लोडर चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सहकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रेल साइडिंग क्षेत्र में कार्य के दौरान सतर्कता और स्पष्ट संकेत व्यवस्था की मांग की है। प्रबंधन ने हादसे की जांच करने घोषणा की है। बताया जा रहा है कि मृतक जमुना विश्वकर्मा एमपी जिले के सीधी का रहने वाला था और कोरबा में किराया के मकान पर रहता था वही इस घटना के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि इस हंसी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की। मालगाड़ी से टकराने के बाद मालगाड़ी का एक पहिए पटरी से नीचे उतर गया और हादसे के बाद रेलवे प्रबंधन में भी हद कम समझ गया इस संबंध में हमने रेलवे आर से बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद उसे ट्रैक पर कोयला परिवहन लगभग तीन से चार घंटे तक बंद रहा वहीं सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरी मालगाड़ी के पहियों को लाइन पर लाने का काम शुरू किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:15 IST
कोरबा: गेवरा कोयला खदान में लोडर-वाहन मालगाड़ी से टकराया,चालक की हुई मौत, हादसे के बाद मचा हड़कप #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar
