Shahdol News: बस स्टैंड में आरक्षक की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो आया सामने; अव्यवस्था पर भड़का आक्रोश
शहडोल बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान आरक्षक महेश पाठक की हुई दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आने के बाद पूरे जिले में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार दोपहर करीब 2 बजे दादू एंड संस की तेज रफ्तार बस आरक्षक को रौंदते हुए निकल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वीडियो में पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है, जिसने बस स्टैंड की लचर यातयात व्यवस्था और बस संचालकों की मनमानी पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि हादसा जिस स्थान पर हुआ, उसके ठीक ऊपर पुलिस विभाग का सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन वह महीनों से बंद पड़ा है। यह क्षेत्र अत्यधिक भीड़भाड़ वाला होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था लंबे समय से उपेक्षित बताई जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पास की दुकान में लगे निजी कैमरे की रिकॉर्डिंग पर निर्भर रहना पड़ा। स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का आरोप है कि दादू एंड संस की बसें वर्षों से मनमानी करते हुए बस स्टैंड और शहर के कई हिस्सों में अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। ब्यौहारी बस स्टैंड से लेकर नगर के कई इलाकों तक इन बसों की पार्किंग और तेज रफ्तार से लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रभाव के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती। नेशनल हाईवे पर ब्यौहारी थाना के बाजू में भी बस संचालक ने सड़क के एक हिस्से को यार्ड बना रखा है, जिस पर पुलिस ने कभी सख्ती नहीं दिखाई। ये भी पढ़ें-MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर आरक्षक की मौत के बाद भी बस स्टैंड की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बसें अब भी अव्यवस्थित रूप से खड़ी की जा रही हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। नागरिकों में गुस्सा है और लोग मांग कर रहे हैं कि बस संचालकों पर कठोर कार्रवाई की जाए, बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे तत्काल संचालित किए जाएं तथा बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारी जाए। आरक्षक महेश पाठक की मौत ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है। यातायात व्यवस्था पर काग्रेस ने सवाल खड़े किए और प्रभारी के निलंबन की मांग भी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 09:23 IST
Shahdol News: बस स्टैंड में आरक्षक की दर्दनाक मौत, घटना का वीडियो आया सामने; अव्यवस्था पर भड़का आक्रोश #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Shahdol #MadhyaPradeshNews #ShahdolNews #MpNews #ShahdolBusStand #SubahSamachar
