Dehradun News: कासीगा स्कूल में लिट फेस्ट का समापन
संवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। कासीगा स्कूल में आयोजित दो दिवसीय लिट फेस्ट का मंगलवार को समापन हुआ। इस साल का विषय, कहानियां किसी भी संस्कृति की आत्मा होती हैं रहा। समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि पूजा पोद्दार मारवाह ने कहा कि कहानी कहना केवल एक कला नहीं बल्कि अपनी बात रखने का माध्यम है जो हमें परस्पर जोड़ता है।उत्सव में कक्षा चार से 12 तक के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, जिंगल रचना, क्विज और कविता लेखन जैसी विविध गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता और हिंदी क्विज, इंटर-हाउस पोस्टर व जिंगल मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।इस अवसर पर मारवाह, डायरेक्टर वेलफेयर चांदनी बत्ता और उपविद्यालय प्रमुख अरुंधती शुक्ला ने विद्यार्थियों की रचनाओं पर आधारित पुस्तक स्पाएरल स्पेक्ट्रम का विमोचन किया। मौके पर हिंदी नारा लेखन में तिहान और ताश्क गोयल, हिंदी क्विज प्रतियोगिता में आदित्य शर्मा, गर्व विजयवर्गी और आश्वी वर्षनेय, इंटर-हाउस पोस्टर मेकिंग में अमेजन हाउस, इंटर-हाउस जिंगल मेकिंग में एवरेस्ट हाउस और ओवरऑल ट्रॉफी नाइल हाउस को मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 20:55 IST
Dehradun News: कासीगा स्कूल में लिट फेस्ट का समापन #LitFestConcludesAtKasigaSchool #SubahSamachar
