Bijnor News: नजीबाबाद - सुहाने सफर में आकाशवाणी नजीबाबाद से रूबरू हुए श्रोता

- स्थापना दिवस पर आकाशवाणी नजीबबाबाद ने किया सजीव प्रसारण फोटो - 27एनजेडबी06आर संवाद न्यूज एजेंसीनजीबाबाद। आकाशवाणी नजीबाबाद में स्थापना दिवस पर किसान सहकारी चीनी मिल सहित विभिन्न स्थानों पर श्रोताओं के बीच जाकर सुहाना सफर का सजीव प्रसारण किया। आकाशवाणी के एडीपी अमर सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी शोभित शर्मा के निर्देशन में डीओ अंकित सैनी, वरिष्ठ उद्घोषक सुलेंद्र नौटियाल के नेतृत्व में आकाशवाणी नजीबाबाद टीम ने सजीव प्रसारण किया। सुहाना सफर सजीव प्रसारण टीम ने श्रोताओं से नजीबाबाद केंद्र के 45 वर्षों के सफर से जुड़े प्रसारण और अनुभवों के संबंध में सजीव बात रेडियो श्रोताओं तक पहुंचाई। आकाशवाणी टीम में आलोक त्यागी, रेणु कोटनाला, प्रमोद सिंह, सुवेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, रीना राजपूत, चरनजीत सिंह ने आकाशवाणी श्रोताओं से प्रसारण संबंधी उपलब्धियों और सुझावों पर चर्चा की। किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद से प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह ने शिक्षा, सूचना और मनोरंजन के उद्देश्यों का केंद्र द्वारा साकार बनाने की बात कही। चीनी मिल के सीसीओ डॉ. एसएस ढाका, वर्षा चौहान, अजीत यादव, धर्मपाल रवि और आसपास के क्षेत्रों से डॉ. राजीव अरोड़ा, राजीव गुप्ता, तनु, शादाब जफर शादाब, नेहुल गुप्ता, खुशबू, लक्ष्मण सिंह, प्रमोद कुमार, साहू जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एके मित्तल, नीरज शर्मा, नीलकमल, निशा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं ने प्रसारण से जुड़े अनुभव साझा किए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: नजीबाबाद - सुहाने सफर में आकाशवाणी नजीबाबाद से रूबरू हुए श्रोता #ListenersCameFaceToFaceWithAkashvaniNajibabadInAPleasantJourney #SubahSamachar