Hamirpur (Himachal) News: राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावितों की सुनीं समस्याएं

टौणी देवी(हमीरपुर)। एनएच प्राधिकरण के सदस्यों ने मंगलवार को ग्राम पंचायत बारी में हमीरपुर से अवाहदेवी राष्ट्रीय राजमार्ग 03 के प्रभावितों की समस्याओं को सुना। इस दौरान एनएच प्राधिकरण से सामाजिक और परामर्श विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र उपाध्याय, राजकशोर, सौरभ, वैभव ठाकुर ने राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में घरों के मालिकों की समस्याओं को सुना तथा आश्वासन दिया कि जिन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्हें जल्द ही मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा। सभी को घोषित उचित मुआवजा मिलेगा। इसके साथ ही जिनके मकान सरकारी भूमि पर बने हैं तथा एनएच में आए हैं। उनके मामले भी सरकार को भेजे गए हैं। जिसकी भी जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी। इसके साथ ही जो लोग भूमिहीन हो गए हैं। उनके पुनर्वास के लिए जमीन प्रदान करवाई जाएगी। महिला मंडलों स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य करने का भी आग्रह किया तथा उनके लिए आर्थिक तौर पर भी मदद की जाएगी। इसके अलावा प्रभावित परिवारों के एक व्यक्ति को संस्थानों मेंं व्यवसायिक प्रशिक्षण का भी प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह से पहले टौणी देवी और सरकाघाट बाजार कि सड़क को पक्का कर दिया जाएगा। ताकि सड़क के न होने से कारोबार प्रभावित न हो और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी के साथ पानी व बिजली की लाइनों को भी साथ-साथ बहाल करवाया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर और टौणी देवी पंचायत के प्रधान दीवान चंद ने भी कंपनी के अधिकारियों को स्थानीय लोगों की समस्याओं को हल करने का आग्रह किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
#hamirpur himachal



Hamirpur (Himachal) News: राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावितों की सुनीं समस्याएं ##hamirpurHimachal #SubahSamachar