Gurugram News: गांव हरियाहेड़ा में रात्रि ठहराव के दौरान सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
बच्चों को मोबाइल की बजाय किताबों पर ध्यान केंद्रित करने की दी सलाहअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। जिला प्रशासन की ओर से रात्रि ठहराव के दौरान हरियाहेड़ा में नशे को लेकर जागरूक करने व विकास कार्यों पर चर्चा हुई। गांवों की धरातल पर जनता से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याएं मौके पर ही सुलझाने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है। इसके चलते उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सोहना उपमंडल के गांव हरियाहेड़ा में ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं। राजकीय विद्यालय के प्रांगण में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान सीपी विकास कुमार अरोड़ा व डीसीपी साउथ हितेश यादव सहित एसडीएम सोहना अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, जल निकासी, ट्रांसफार्मर, प्रॉपर्टी आईडी और अतिक्रमण जैसी स्थानीय समस्याएं साझा कीं, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। डीसी ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से मोबाइल की बजाय किताबों पर ध्यान केंद्रित करने, सही मार्ग चुनकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरंतर मेहनत करने, और शिक्षा में एकाग्रता बनाए रखने की सलाह दी। डीसी ने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गांव-गांव में जीवंत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि नशा व्यक्ति और समाज दोनों के लिए अभिशाप है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर निगरानी रखने और उन्हें खेलकूद की ओर प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए 112 एप का उपयोग करें, साइबर ठगी की शिकायत के लिए 1930 टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें और जन शिकायतों के ऑनलाइन निपटारे के लिए मानस पोर्टल (1933) का उपयोग करें। इस अवसर पर डीडीपीओ नवनीत कौर, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया, पंचायती राज से कार्यकारी अभियंता अजय शर्मा, बीडीपीओ साकेत मित्तल, स्कूल की प्रिंसिपल सुमन दहिया, हरियाहेड़ा की सरपंच प्रियंका बिधूड़ी सहित आसपास के गांवों से आए अन्य सरपंच तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 15:47 IST
Gurugram News: गांव हरियाहेड़ा में रात्रि ठहराव के दौरान सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं #ListenedToTheProblemsOfTheVillagersDuringTheNightHaltAtVillageHariyahera. #SubahSamachar
