Women's World Cup: सर्वाधिक रन बनाने की दौड़ में शामिल वोलवार्ट-मंधाना, गेंदबाजों में दीप्ति चल रहीं सबसे आगे

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पहले खिताब के लिए जोर लगाएंगी, लेकिन इन सबके बीच यह भी देखने वाली बात होगी कि मौजूदा महिला विश्व कप में कौन सी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने का पुरस्कार अपने नाम करती हैं और कौन सी गेंदबाद सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's World Cup: सर्वाधिक रन बनाने की दौड़ में शामिल वोलवार्ट-मंधाना, गेंदबाजों में दीप्ति चल रहीं सबसे आगे #CricketNews #National #MostRunsInWomensWorldCup2025 #MostWicketsInWomenWorldCup2025 #Icc #WomenWorldCup2025IndWVsSaW #SubahSamachar