Deoria News: सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी, 22 रहेंगे रिजर्व
देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जिले स्तर पर निगरानी करने वाले शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले के 179 केंद्रों के लिए सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी कर दी गई है। इसके अलावा 22 सह केंद्र व्यवस्थापक रिजर्व में रखे गए हैं, जो आपात स्थिति में कहीं भी भेजे जा सकेंगे। हैं। सह केंद्र व्यवस्थापको की सूची जारी होने के बाद दूरी का हवाला देकर कुछ शिक्षक अपना नाम कटवाने की जुगत में भी लग गए हैं।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 24 फरवरी से प्रारंभ होकर 12 मार्च तक होने वाली हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा की तैयारी के तहत सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी कर दी गई है। इसके अनुसार जिले में बनाए गए 179 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही एक-एक सह केंद्र व्यवस्थापक भी रहेंगे। 22 केंद्र व्यवस्थापकों को रिजर्व में रखा गया है जो आपात स्थिति में कहीं भी भेजे जा सकेंगे। इधर सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी होने के बाद से ही चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग को नजदीक से जाने वाले लोग इस सूची पर सवाल भी उठा रहे हैं। सूची में कई शिक्षक ऐसे हैं जिनके विद्यालयों का केंद्र उन विद्यालयों पर भेजा गया है, जहां संबंधित शिक्षक को वही सह केंद्र व्यवस्थापक भी बना दिया गया है। ऐसे में परीक्षा की सुचिता को लेकर सवाल उठेंगे। वहीं ऐसे शिक्षक जिनकी अपने घर से दूरी ज्यादा है वह नजदीक के विद्यालयों में जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय के परीक्षा पटल का चक्कर लगा रहे हैं। कई यह कार्य करने में लगे हैं कि म्युचुअल के जरिए नजदीकी केंद्रों पर आया जा सके। ऐसे में माना जा रहा है कि सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची में बदलाव हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 10, 2025, 01:23 IST
Deoria News: सह केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी, 22 रहेंगे रिजर्व #DeoriaNews #SubahSamachar
