Liquor sale Meerut: दो साल में 19 अरब की शराब गटक गए सुराप्रेमी, देसी से लेकर अंग्रेजी तक बिकी बंपर बोतलें

मेरठ। जिले में शराब के शौकीनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दो साल में सुराप्रेमियों ने 1900 करोड़ रुपये की शराब गटक ली। इस अवधि में देसी शराब, अंग्रेजी शराब और बीयर तीनों की बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज चौधरी को आबकारी विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 1.63 करोड़ बोतल शराब बिकी। इसी दौरान बीयर की दो करोड़ केन और देसी शराब की 1.81 करोड़ बोतलें बिकीं। 2024-2025 में यह आंकड़ा और बढ़ गया। इस दौरान देसी शराब की 1.86 करोड़, अंग्रेजी शराब की 81 लाख और बीयर की 2.17 करोड़ बोतलें बिकीं। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 17 अक्टूबर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 00:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Liquor sale Meerut: दो साल में 19 अरब की शराब गटक गए सुराप्रेमी, देसी से लेकर अंग्रेजी तक बिकी बंपर बोतलें #CityStates #Meerut #मेरठशराबबिक्री #शराबखपतमेरठ #आबकारीविभागरिपोर्ट #देसीशराबबिक्री #अंग्रेजीशराबबिक्री #बीयरखपत #LiquorSaleMeerut #BeerConsumption #ExciseDepartmentReport #AlcoholRevenueMeerut #SubahSamachar