Kushinagar News: चोरी के वाहनों से शराब, गांजा-तस्करी करने वाले गिरफ्तार

चोरी के वाहनों से शराब, गांजा-तस्करी करने वाले गिरफ्तार- तीन वाहन बरामद, साढ़े 20 किलो गांजा के साथ पकड़े गए पांच आरोपी पडरौना। चोरी के वाहनों से कुशीनगर से बिहार में गांजा और शराब की तस्करी हो रही है। नंबर प्लेट बदलकर वाहन चोर आसानी से तस्करी का सामान पहुंचा देेते हैं। अंतरप्रांतीय गैंग के पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार करके पुुलिस ने तीन वाहन, साढ़े 20 किलो गांजा बरामद किया। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। टीम के अच्छे कार्य पर 25 हजार का इनाम दिया गया है। पटहेरवा/समउर बाजार प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार रात चोरी के वाहन से गांजा तस्करी की सूचना पुलिस को मिली। रात के करीब साढ़े 10 बजे क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और थाना पटहेरवा पुलिस ने बलुआ समशेर शाही के पास चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर उसमें रखा गांजा बरामद किया। जांच के दौराम मालूम हुआ कि वाहन चोरी का है। उससे गांजा की तस्करी करने जा रहे थे।वाहन में सवार लोगों की पहचान रंजन कुमार यादव पुत्र भुनेश्वर यादव निवासी गांव सोनगडवा, विकास कुमार पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी गांव रामपुर कला (मजीरवा), ऋतिक कुमार यादव पुत्र संजय यादव निवासी रामपुर कला, बिट्टू कुमार पुत्र जयकिशोर सिंह निवासी गांव रामपुर कला व छोटेलाल पुत्र विद्या शाह निवासी गांव कुसुम बथुआ थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस की सख्ती पर सामने आया कि यह गैंग वाहन चोरी करके उससे गांजा और शराब की तस्करी करता है। नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर अलग-अलग रास्तों से तस्करी करते हैं। उनके पास चोरी की दो स्कार्पियो भी है। पुलिस ने दोनों स्कार्पियो को भी बरामद कर लिया। छानबीन में सामने आया कि एक वाहन गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र से चुराया गया है। दूसरा बिहार के समस्तीपुर, रोसड़ा से चोरी करके लाए थे। इनकी रही भूमिका बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश उपाध्याय, निरीक्षक (अपराध) उमेश सिंह, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक यादव, हेडकांस्टेबल सतनाम सिंह, रणजीत यादव, राघवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर यादव, सचिन कुमार, संदीप भाष्कर, जयहिंद यादव, शोभित यादव, अभिलाष यादव और राहुल यादव आदि शामिल रहे।पकड़े गए वाहन चोरों, तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। धवल जायसवाल, एसपी कुशीनगर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: चोरी के वाहनों से शराब, गांजा-तस्करी करने वाले गिरफ्तार #Liquor #Ganja-smugglersArrestedFromStolenVehicles #SubahSamachar