Bihar: शराब कारोबारी ने होटल संचालक से की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वैशाली जिले के कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल, रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव में बीते शुक्रवार सुबह एक विवाद हुआ। एक शराब कारोबारी ने होटल में घुसकर शराब बेचने का दबाव डाला। होटल संचालक ने शराब बेचने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो हुआ वायरल होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शराब कारोबारी ग्राहक को शराब दे रहा है। होटल संचालक के मना करने पर उसने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, जनता से कहा- भाजपा-जदयू वाले वोट मांगने आएं तो यह सवाल पूछिएगा पुलिस के अनुसार, शराब कारोबारी का नाम मंटू कुमार, निवासी हेतमपुर गांव, रुस्तमपुर थाना क्षेत्र है। वहीं होटल संचालक हैं राजेंद्र राय, निवासी सैदाबाद गांव, राघोपुर थाना क्षेत्र। मंटू कुमार ने लगभग एक महीने पहले यह होटल खोला था। रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है और पूरी घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने दिनभर होटल संचालक के साथ मारपीट जारी रखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 11:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: शराब कारोबारी ने होटल संचालक से की मारपीट, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar