Lionel Messi: लियोनल मेसी ने एमएलएस में करियर की दूसरी हैट्रिक लगाई, इंटर मियामी की जीत में बिखेरी चमके
दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने मेजर सॉकर लीग (एमएलएस) में अपना दम दिखाया और अपने करियर की दूसरी हैट्रिक बनाई। मेसी के शानदार प्रदर्शन की मदद से ही इंटर मियामी ने नैशविले एससी पर 5-2 से जीत हासिल की। मेसी एमएलएस के वर्तमान सत्र में अभी तक 29 गोल कर चुके हैं और वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। पिछली बार उन्होंने इंटर मियामी की न्यू इंग्लैंड रेवोल्यूशन पर 6-2 की जीत में हैट्रिक बनाई थी। मेसी ने 35वें मिनट में गोल किया और इंटर मियामी को बढ़त दिलाई। हालांकि, वैशविले के लिए सैम ने 43वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हालांकि, मेसी ने दमदार प्रदर्शन कर इंटर मियामी की जीत सुनिश्चित की। इंटर मियामी के डिफेंडर इयान फ्रे ने कहा, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मेसी हर मैच में हमारी जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी प्रशंसा करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 11:42 IST
Lionel Messi: लियोनल मेसी ने एमएलएस में करियर की दूसरी हैट्रिक लगाई, इंटर मियामी की जीत में बिखेरी चमके #Football #International #LionelMessi #Mls #InterMiamiVsNashvilleSc #SubahSamachar