Lionel Messi: विश्व कप जीतने पर लियोनल मेसी ने मंगाए सोने के 35 आईफोन, साथियों के लिए खर्च किए 1.7 करोड़ रुपये

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने विश्व कप जीतने की खुशी में टीम के साथियों और सपोर्ट स्टाफ को गिफ्ट देने का फैसला किया। अर्जेंटीना की टीम पिछले साल के अंत में फ्रांस को हराकर फुटबॉल विश्व कप जीती थी। मेसी ने सभी सदस्य के लिए 35 सोने के आईफोन मंगाए हैं। इसकी कीमत करीब 1.72 करोड़ रुपये (175,000 पाउंड) बताई जा रही है। ब्रिटेन के वेबसाइट 'द सन' के मुताबिक, 24 कैरेट के आईफोन पर खिलाड़ी का नाम, उनका नंबर और अर्जेंटीना का लोगो लगा रहेगा। मेसी के पेरिस स्थित आवास पर शनिवार (25 फरवरी) को इसे पहुंचाया गया। विश्व कप में शानदार जीत के बाद लियोनल मेसी कुछ खास करना चाहते थे। उन्होंने बिजनेसमैन बेन ल्योंस से संपर्क किया और फिर सोने के आईफोन पर मुहर लगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 02, 2023, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lionel Messi: विश्व कप जीतने पर लियोनल मेसी ने मंगाए सोने के 35 आईफोन, साथियों के लिए खर्च किए 1.7 करोड़ रुपये #Football #Sports #International #LionelMessi #GoldIphones #Messi #MessiGoldIphones #FifaWorldCup #WorldCup #MessiTeammates #Argentina #ArgentinaFifaWorldCup #ArgentinaWorldCup #ArgentinaVsFrance #SubahSamachar