हिमाचल: बटन मशरूम की तरह अब हर मौसम में तैयार होगी औषधीय गुणों से भरी गुच्छी, खुंब निदेशालय ने शुरू किया शोध
खुंब निदेशालय सोलन के वैज्ञानिकों ने इसके क्लाइमेट और बीज को लेकर शोध कार्य शुरू कर दिया है। अभी तक गुच्छी केवल सर्दियों में देवदार और कायल के जंगलों में 6,500 फीट से अधिक ऊंचाई पर प्राकृतिक रूप से मिलती है। खुब निदेशालय सोलन में दो दिवसीय राष्ट्रीय मशरूम सम्मेलन में वैज्ञानिकों ने बताया कि ग्रीनहाउस में गुच्छी उगाने में पहले ही सफलता मिल चुकी थी, अब इसे हर मौसम में उत्पादन योग्य बनाने की दिशा में काम हो रहा है। वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जैसे बटन मशरूम पूरे वर्ष उगाई जाती है, वैसे ही अब गुच्छी को भी व्यावसायिक स्तर पर उगाया जा सकेगा। डॉ. अनिल ने बताया कि जल्द ही इसका बीज तैयार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:15 IST
हिमाचल: बटन मशरूम की तरह अब हर मौसम में तैयार होगी औषधीय गुणों से भरी गुच्छी, खुंब निदेशालय ने शुरू किया शोध #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #Gucchi #SubahSamachar