Kullu News: सरवरी से अपर सुल्तानपुर के लिए दो करोड़ से लगेगी लिफ्ट
विकास की बात:अपर सुल्तानपुर के हजारों लोगों को मिलेगी सहूलियत, नहीं चढ़नी पड़ेगी चढ़ाईशिमला की तर्ज पर स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी कर सकेंगे आवाजाहीसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू में भी अब शिमला की तर्ज पर लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। यहां मुख्यालय के साथ सटे अपर सुल्तानपुर के लिए लिफ्ट लगाने की योजना है। इसे लेकर प्रारूप तैयार किया जा रहा है। क्षेत्र की काफी बड़ी बस्ती को सुविधा पहुंचाने के लिए इस योजना पर दो करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। इससे लोगों को चढ़ाई वाले रास्ते होकर गलियां नहीं नापनी पड़ेंगी। लोगों को सरवरी से सीधे अपर सुल्तानपुर जाने के लिए सहूलियत होगी। गौरतलब है कि सरवरी से ढालपुर के लिए भी लिफ्ट प्रस्तावित है, जिससे यहां सरवरी की पार्किंग से ढालपुर आने जाने के लिए लोगों को सुविधा मिल सकेगी । साथ में पर्यटकों को भी बस अड्डा से ढालपुर आने के लिए इसके माध्यम से सहूलियत होगी। कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि सरवरी से ढालपुर के अलावा सरवरी से अपर सुल्तानपुर के लिए लिफ्ट लगाने की योजना है। जिस पर कार्य चल रहा है। संभावना है कि 8-9 महीनों में यह योजना धरातल पर उतरेगी। उनका कहना है कि इन लिफ्ट बनने के बाद कुल्लू के चामुंडानगर, लोअर सुल्तानपुर, देवधार आदि क्षेत्रों के लिए भी इसी तरह की लिफ्ट बनाने की योजनाओं पर काम किया जाएगा। उनका कहना है कि बहरहाल, सरवरी से अपर सुल्तानपुर के लिए दो करोड़ रुपये की योजना बनाई जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को शिमला की तर्ज पर आने लाने की सुविधा मिल सकेगी और लोगों को गलियों में नहीं घूमना पड़ेगा। आसानी से चंद मिनट में सरवरी से अपर सुल्तानपुर पहुंच सकेंगे।बाक्स लिफ्ट और रोप-वे का जमानाकुल्लू सदर के विधायक का कहना है कि अब लिफ्ट और रोप-वे का जमाना है जिसके चलते इस पर काम करना जरूरी है। आने वाले समय में आवाजाही को सुगम करने के लिए रोप-वे और लिफ्ट की योजनाओं पर काम करने की जरूरत है। कुल्लू में इस पर काम किया जा रहा है जिससे यहां के लोगों को निश्चित रूप से फायदा मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 16:51 IST
Kullu News: सरवरी से अपर सुल्तानपुर के लिए दो करोड़ से लगेगी लिफ्ट #LiftWillBeInstalledFromSarvariToUpperSultanpurAtACostOfTwoCrores #SubahSamachar