Bangladesh Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट में आखिर चल क्या रहा है, खिलाड़ियों को मिली जान से मारने की धमकी? जानें
बांग्लादेश क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से विवाद थम नहीं रहा। बांग्लादेश के सीनियर क्रिकेटर मोहम्मद मिथुन, जो इस समय खिलाड़ियों के हितों की लड़ाई में बोर्ड के खिलाफ खड़े हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। यह पूरा मामला उस बयान के बाद तेज हुआ जिसमें बीसीबी के शीर्ष अधिकारी नजमुल इस्लाम ने क्रिकेटरों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:16 IST
Bangladesh Cricket: बांग्लादेश क्रिकेट में आखिर चल क्या रहा है, खिलाड़ियों को मिली जान से मारने की धमकी? जानें #CricketNews #Cricket #International #BangladeshCricket #Mithun #LifeThreat #Cwab #Bcb #Protest #NajmulIslam #TamimIqbal #IndianAgentRemark #BplBoycott #SubahSamachar
