प्रेमी-प्रेमिका को उम्रकैद: पुष्पा ने किया रिश्तों का खून... इंजीनियर संग मिलकर मां को मारा; पढ़ें पूरी कहानी

शाहजहांपुर के डीएम कंपाउंड के सर्वेंट क्वार्टर में दो वर्ष पूर्व रामबेटी की हत्या में उनकी बेटी पुष्पा और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता राकेश कुमार को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बेटी से एई के नजदीकी संबंधों पर आपत्ति करने पर दोनों ने मिलकर सिर पर लोहे के पाइप से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी थी। कोर्ट ने सजा सुनाते हुए टिप्पणी की कि पुष्पा ने रिश्तों का खून किया है। सिंधौली के ढकिया हमीरनगर निवासी रामबेटी बेटी पुष्पा के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रहती थीं। जांच में सामने आया कि हापुड़ के गांव सिकंदरपुर काकोड़ी निवासी और डीएम कंपाउंड में ही रहने वाले पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड (प्रथम) में तैनात एई राकेश कुमार के घर में रामबेटी की बेटी पुष्पा खाना बनाती थी। पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल निकलवाई तो सामने आया कि पुष्पा और राकेश के बीच फोन पर लंबी बातचीत होती थी। सीसी फुटेज में घटना की रात राकेश रामबेटी के घर जाते और वापस आते दिखाई दिया था। अपर सत्र न्यायाधीश आशीष वर्मा ने गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर राकेश कुमार और पुष्पा को दोषी माना। शुक्रवार को दोनों दोषियों को सजा सुनाई गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




प्रेमी-प्रेमिका को उम्रकैद: पुष्पा ने किया रिश्तों का खून... इंजीनियर संग मिलकर मां को मारा; पढ़ें पूरी कहानी #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #LifeImprisonment #Lovers #WomanMurderCase #MurderStory #Crime #SubahSamachar