Hamirpur (Himachal) News: थोक ही नहीं परचून में भी बीड़ी-सिगरेट बेचने का लाइसेंस अनिवार्य
एक्सक्लूसिवबिना लाइसेंस बीड़ी-सिगेरट बेचने पर दुकानदारों को भरना पड़ेगा जुर्मानानगर निगम लाइसेंस बनाने के लिए दुकानदारों साथ करेगा पत्राचारलाइसेंस न बनवाने पर 500 रुपये से दस हजार रुपये तक भरना पड़ेगा जुर्मानारजनीश वात्सायन हमीरपुर। अब दुकानदार बिना लाइसेंस बीड़ी-सिगरेट नहीं बेच पाएंगे। दुकानदारों को 30 नवंबर तक लाइसेंस बनवाना होगा। नगर निगम के तहत दुकानदारों को नगर निगम कार्यालय में लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा। इसकी अवहेलना करने पर दुकानदारों को 500 से लेकर 10 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है। नगर निगम हमीरपुर ने बीड़ी-सिगरेट बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है। यह लाइसेंस नगर निगम, नगर परिषद के कार्यालय में बनाया जा सकेगा। हमीरपुर शहर में दुकानदार अपना लाइसेंस बनवाने के लिए नगर निगम हमीरपुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 300 रुपये से 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। नगर निगम की ओर से इसके लिए 30 नवंबर की तिथि तय की गई है।यह पहली बार है कि दुकानदारों को बीड़ी-सिगरेट बेचने के लिए लाइसेंस बनाने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि इस बाबत नगर निगम की ओर से दुकानदारों के साथ पत्राचार किया जाएगा ताकि उन्हें लाइसेंस बनाने के लिए जागरूक किया जा सके। लाइसेंस बनाने को लेकर दुकानदारों में एक संशय था कि ये लाइसेंस केवल थोक विक्रेताओं को ही बनाना होगा या फिर परचून रूप से बेचने वाले दुकानदारों के लिए अनिवार्य होगा । इसे लेकर भी नगर निगम ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है कि ये लाइसेंस सभी दुकानदारों के लिए अनिवार्य होगा। दुकानदारों के पास लाइसेंस बनाने के लिए एक माह का समय दिया गया है। कोट : नगर निगम हमीरपुर क्षेत्र के तहत आते दुकानदारों को बीड़ी-सिगरेट बेचने के लिए लाइसेंस बनाना अनिवार्य है। इसके लिए 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। अगर दुकानदार लाइसेंस नहीं बनाते हैं तो तय तिथि के बाद 500 रुपये से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। -राम प्रसाद शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 17:21 IST
 
Hamirpur (Himachal) News: थोक ही नहीं परचून में भी बीड़ी-सिगरेट बेचने का लाइसेंस अनिवार्य #LicenseIsMandatoryForSellingBeedisAndCigarettesNotOnlyInWholesaleButAlsoInRetail. #SubahSamachar
