Dehradun News: एलआईसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक करोड़ रुपये की राशि

- मुख्यमंत्री को भेंट किया राहत राशि का चेकअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि दी है। सोमवार को एलआईसी के अधिकारियों ने सीएम से भेंट कर राहत राशि का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय जीवन बीमा निगम के इस सामाजिक उत्तरदायित्व से प्रेरित कदम की सराहना करते हुए कहा, राज्य में संकट की घड़ी में जब भी जरूरत होती है, एलआईसी जैसी संस्थाएं आगे बढ़कर सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। यह राशि आपदा प्रभावितों और जरूरतमंदों की सहायता में सार्थक योगदान देगी। राज्य सरकार पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कर रही है। एलआईसी के अधिकारियों ने कहा, संस्था हमेशा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रही है और आगे भी उत्तराखंड राज्य के विकास एवं आपदा प्रबंधन कार्यों में हरसंभव योगदान देती रहेगी। इस मौके पर अपर सचिव मनमोहन मैनाली, जोनल मैनेजर एलआईसी पीएस नेगी,एसडीएम एलआईसी एसबी यादव व महेश सिंह मेहरा मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: एलआईसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी एक करोड़ रुपये की राशि #LICContributedRs1CroreToTheChiefMinister'sReliefFund. #SubahSamachar