उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा: खेलों को राजनीति से रखें दूर, महिलाओं और युवाओं की बढ़ाएं भागीदारी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि खेलों को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। इसमें महिलाओं और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नीति बनाई जानी चाहिए। हमें एक ऐसी प्रणाली बनानी होगी जहां चयन प्रक्रिया पर संदेह की कोई गुंजाइश न हो। उपराज्यपाल ने जम्मू में युवा सेवा एवं खेल विभाग के दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के खेल सम्मेलन सृजन का शुभारंभ किया। सम्मेलन में दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की कुलपति एवं पद्मश्री डॉ. कर्णम मल्लेश्वरी (ओलंपियन) भी पहुंची थीं। एलजी ने कहा कि खेल एक शक्तिशाली माध्यम है जो व्यक्तियों को आकार देता है, समुदायों को एकजुट करता है और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सक्षम उद्यमी एक खेल और एक खिलाड़ी गोद लेकर देश को खेल महाशक्ति बनाने में अभूतपूर्व योगदान दे सकते हैं। उन्होंने खेल परिषदों, संघों, प्रशासकों व अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए विशेष रणनीतिक विकास योजना बनाने के लिए आग्रह किया। उपराज्यपाल ने कहा कि यह सम्मेलन प्रदेश में खेल प्रणालियों को और मजबूत करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों की पहचान करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा: खेलों को राजनीति से रखें दूर, महिलाओं और युवाओं की बढ़ाएं भागीदारी #CityStates #Srinagar #JammuSportsConference #SrijanNationalSportsConference #LgManojSinha #PadmashreeMalleswari #SportsPolitics #SportsPolicy #InternationalSportsPerformance #JammuKashmirSportsDevelopment #SubahSamachar