Mathura: बांकेबिहारी कॉरिडोर के विरोध में पीएम-सीएम को खून से लिखे पत्र, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार

बांकेबिहारी के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध मुखर होता जा रहा है। रविवार की तरह सोमवार को भी बाजार बंद रहा। इससे सन्नाटा रहा। लोगों ने खून से पत्र लिखकर ब्रज के प्राचीन स्वरूप, कुंज गलियों और उनके आशियानों के अस्तित्व को बचाने तथा व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई। स्थानीय लोगों ने कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रयासरत प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की। मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाओं ने मंदिर चबूतरे पर प्रदर्शन किया। प्रस्तावित बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण मंदिर क्षेत्र के बाजार सोमवार को भी बंद रखे गए। बांकेबिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पर मौजूद दुकानों पर ताला लटका रहा। कॉरिडोर के विरोध में स्थानीय लोगों ने विद्यापीठ चौराहा के समीप सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कुंज बिहारी श्री हरिदास का कीर्तन किया और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ब्रज को बचाने की गुहार लगाई। सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सेवायत गोस्वामी वृंदावन(मथुरा)। ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर चल के विरोध के बीच मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। सेवायतों ने विशेष अनुमति याचिका(एसएलपी ) दायर की है। इसे मुख्य न्यायाधीश डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने स्वीकार कर ली है। इस पर सुनवाई 23 जनवरी को होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 03:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: बांकेबिहारी कॉरिडोर के विरोध में पीएम-सीएम को खून से लिखे पत्र, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार #CityStates #Mathura #UpNews #BankeBihariCorridor #LordKrishna #VrindavanNews #SubahSamachar