Hamirpur (Himachal) News: घर के प्रांगण में दो शावकों के साथ दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल

रमेहड़ा गांव में भय का माहौल, वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांगबच्चों को अकेेले स्कूल भेजने और पशुओं को चारा लाने से डर रहे लोगसंवाद न्यूजय एजेंसीलदरौर (हमीरपुर)। भोरंज उपमंडल के रमेहड़ा गांव में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में डर का माहौल है। बीती रात गांव के संजीव गौतम के घर के प्रांगण में तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ पहुंच गया। इस दौरान ये तीनों घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। अब इसका वीडियो वायरल हो गया है। वहीं तेंदुआ दिन में भी लोगों को दिखाई दे रहा है। इस कारण बच्चों को अकेले स्कूल भेजने और पशुओं को चारा लाने के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। गौतम युवा मंडल के प्रधान विशाल गौतम और क्रांति महिला मंडल प्रधान कर्मी देवी, कमलेश शर्मा, संजीव, राजेश, रिंकू, अतुल गौतम, रामदास, दिव्यांग, मनन शर्मा सहित सभी गांववासियों ने बताया कि बच्चों को अकेले स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है। हर समय बच्चों की चिंता सता रही है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि गांव में पिंजरा लगाया जाए। उधर वन विभाग के रेंज ऑफिसर रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला ध्यान में आया है। विभाग के पास एक पिंजरा है, इसे नगरोटा में लगाया गया है। अन्य पिजंरा लगाने के प्रयास किए जाएंगे। सूचना के बाद विभागीय कर्मियों को मौका देखने के लिए भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: घर के प्रांगण में दो शावकों के साथ दिखा तेंदुआ, वीडियो वायरल #LeopardSpottedWithTwoCubsInCourtyardOfHouse #VideoGoesViral #SubahSamachar