Balrampur News: हरिजन पुरवा में दिखा तेंदुआ, सहमे ग्रामीणों
महराजगंज तराई। बरहवा रेंज के अंतर्गत ग्राम हरिजन पुरवा में रविवार शाम को गांव के दक्षिण की तरफ एक तेंदुआ दिखाई दिया। गांव निवासी राजाबाबू ने बताया कि वह शाम करीब 7 बजे अपने गांव से महाराजगंज तराई निमंत्रण में जा रहे थे। रास्ते में अचानक गन्ने के खेत के पास तेंदुआ नजर आया। इसके बाद उन्होंने शोर मचाकर गांव वालों को सूचना दी।हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन भीड़ देखते ही तेंदुआ गन्ने के खेत की ओर भाग गया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामवासी हरिराम, शिवनरेश, लवकुश, अंजनी, अमन और अजय सहित कई लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के खेतों में पशुओं के गायब होने की घटनाएं भी बढ़ी हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है। रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव में वन विभाग की टीम भेजी गई है। टीम क्षेत्र में कांबिंग कर तेंदुए की गतिविधियों का पता लगाएगी। (संवाद)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:52 IST
Balrampur News: हरिजन पुरवा में दिखा तेंदुआ, सहमे ग्रामीणों #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar
