Balrampur News: तेंदुए ने बछड़े को बनाया निवाला

महाराजगंज तराई (बलरामपुर)। बरहवा रेंज के अंतर्गत ग्राम कौवा में बृहस्पतिवार की सुबह तेंदुए ने एक बछड़े को निवाला बना लिया। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। लोगों ने वनविभाग से गांव में पिंजरा लगाए जाने की मांग की है।कौवा गांव में बृहस्पतिवार को दक्षिणी छोर पर मोहनलाल का बछड़ा रोड किनारे बंधा था। सुबह करीब पांच बजे झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तेंदुआ बछड़े को मारकर गन्ने के खेत की ओर खींच ले गया। हल्ला-गुहार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। गांव के जमुना, मनबोध सिंह, सोनू, झब्बर आदि ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है। ग्रामीण मनबोध सिंह ने बताया कि गांव के आसपास जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, इससे लोगों में डर बना हुआ है। बरहवा रेंज के रेंजर बृजेश सिंह ने बताया कि गांव में वन विभाग की टीम भेजी जाएगी। ग्रामीणों को सतर्क रहने और समूह में खेतों की ओर जाने की सलाह दी जा रही है। जरूरत पड़ी तो पिंजरा भी लगाया जाएगा। (संवाद)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: तेंदुए ने बछड़े को बनाया निवाला #UpNews #BalrampurNews #SubahSamachar