UP: अमरोहा में हाईवे पर वाहन की टक्कर से तेंदुआ जख्मी, विभाग ने किया रेस्क्यू, 15 मिनट इलाज के बाद तोड़ा दम

दिल्ली हाईवे पर तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तेंदुआ उछलकर दूर जा गिरा। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुए को पिंजरे में बंद किया। करीब 45 मिनट इलाज के बाद तेंदुए ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर के पैनल ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया। अफसरों की मौजूदगी में तेंदुए के शव जला दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैर की हड्डी टूटने और शरीर में अंदरूनी गंभीर चोट लगी सामने आई है। तेंदुए की उम्र करीब छह साल थी और वह नर था। वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह तेंदुआ झनकपुरी के पास सड़क पार कर रहा था। इस दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायल तेंदुए को रेस्क्यू किया और इलाज के लिए सिहाली जागीर स्थित वन विभाग के कार्यालय लाया गया।यहां पर पिंजरे में बंद तेंदुआ कई बार गुर्राया भी था। घायल तेंदुए का उपचार शुरू किया गया। पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन गंभीर अंदरूनी चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, तेंदुए को लेकर ग्रामीणाें में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाकर तेंदुओं को पकड़ा जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अमरोहा में हाईवे पर वाहन की टक्कर से तेंदुआ जख्मी, विभाग ने किया रेस्क्यू, 15 मिनट इलाज के बाद तोड़ा दम #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Amroha #LeopardDeath #LeopardAmroha #ForestDepartmentAmroha #UpLeopardNews #UpAmrohaLeopardNews #SubahSamachar