Sonbhadra: मकान के पास मिला तेंदुए का शव, मौत का कारण साफ नहीं, जांच में जुटा वन विभाग का अमला

यूपी के सोनभद्र जिले में म्योरपुर वन रेंज के एक गांव में पूर्व बीडीसी के घर के पास शनिवार सुबह तेंदुए का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तेंदुए की मौत का कारण साफ नहीं है। सूचना के बाद पहुंची वन विभाग कर्मियों की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तेंदुए की उम्र 8 से 10 वर्ष बताई जा रही है। वन विभाग की टीम मौत के कारणों की जांच भी कर रही है। म्योरपुर वन रेंज के ग्राम पंचायत के खाले डडीहरा गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों की नजर तेंदुए पर पड़ी लोग दहशत में आ गए। तेंदुआ बहुत देर तक एक ही स्थिति में रहा तो लोगों को कुछ शक हुआ। नजदीक जाकर देखा तो पाया कि तेंदुआ मृत हाल में पड़ा था। सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्माइलुद्दीन के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पेड़ से गिरकर मौत की आशंका टीम ने आसपास जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए म्योरपुर पशु चिकित्सालय भिजवाया। तेंदुआ की मौत के कारणों की जांच विभाग कर रहा है। कहा जा रहा है कि जहां पर तेंदुआ मरा था वहां एक पेड़ से बहुत सारी पत्तियां गिरी हुई थी। आशंका है कि पेड़ से गिरने के कारण तेंदुए की मौत हुई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 16:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonbhadra: मकान के पास मिला तेंदुए का शव, मौत का कारण साफ नहीं, जांच में जुटा वन विभाग का अमला #CityStates #Sonebhadra #UttarPradesh #SonbhadraNews #SonbhadraNewsInHindi #Leopard #Lci1 #SubahSamachar