Noida News: लीजेंड डॉमिनेटर ने सुपरस्टार को हराया
बिलासपुर (संवाद)। ध्रुव क्रिकेट ग्राउंड तालड़ा पर चल रही पांच मैचों की शृंखला का रविवार को चौथा मुकाबला खेला गया। सुपरस्टार टीम के कप्तान मनोज नागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर में 189 रन बनाए। लीजेंड डॉमिनेटर ने लक्ष्य मात्र 18 ओवर में प्राप्त कर लिया। रामकुमार नागर ने 58 रन की पारी और दो ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 19:31 IST
Read More:
Legend Dominator defeated Superstar
Noida News: लीजेंड डॉमिनेटर ने सुपरस्टार को हराया #LegendDominatorDefeatedSuperstar #SubahSamachar
