भारत आए लीजेंड डेविड बेकहम: पारंपरिक आरती और दाल-की-चाट को यादगार बताया, स्कूली बच्चों संग फुटबॉल खेलते दिखे
फुटबॉल के दिग्गज डेविड बेकहम इन दिनों यूनिसेफ के कार्यक्रम के तहत भारत दौरे पर हैं और यह यात्रा उनके लिए यादगार पलों से भरी हुई है। बेकहम ने इंस्टाग्राम पर अपनी भारत यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। इनमें उन्होंने भारतीय परंपरा, भोजन और लोगों की गर्मजोशी भरे स्वागत की खुलकर सराहना की है। उनके पोस्ट न सिर्फ भारतीय संस्कृति के प्रति उनके अनुभवों को दर्शा रहे हैं, बल्कि देशभर में उनके प्रशंसकों के बीच उत्साह और गर्व भी बढ़ा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 08:59 IST
भारत आए लीजेंड डेविड बेकहम: पारंपरिक आरती और दाल-की-चाट को यादगार बताया, स्कूली बच्चों संग फुटबॉल खेलते दिखे #Football #International #DavidBeckhamIndiaVisit #DavidBeckhamMumbai #DalKiChaat #TraditionalIndianWelcome #BeckhamUnicef #BeckhamFootballWithKids #EducationAboveAllInitiative #DavidBeckhamInstagramPost #SubahSamachar
