Meerut News: खेल पत्रकारिता पर व्याख्यान दिया
मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में मंगलवार को एमएससी छात्राओं के लिए शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन (पीटीएम) का आयोजन किया। शिक्षिकाओं ने छात्राओं की उपस्थिति, पढ़ाई में रुचि और आंतरिक परीक्षा के प्रदर्शन की जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. गरिमा मलिक और आयोजन सचिव डॉ. अनुपमा सिंह रहीं। वहीं कॉलेज के हिंदी विभाग में 34 घंटे के पत्रकारिता प्रशिक्षण कोर्स पत्रकारिता रोजगार के अवसर के तहत खेल पत्रकारिता पर व्याख्यान हुआ। रजनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को बताया कि खेल पत्रकारिता खेल, एथलीटों और संबंधित घटनाओं की रिपोर्टिंग करती है। इसमें स्कोर, साक्षात्कार, रणनीति विश्लेषण, सामाजिक व सांस्कृतिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग शामिल है। कार्यक्रम में शिक्षिका रिंकी रानी, प्रिया चौधरी, शोधार्थी विनीत मिश्र, नवीन, कपिल व छात्राएं उपस्थित रहीं। सुबह के सत्र में डॉ. पंखुरी राठौर व डॉ. स्वप्निल शेवाले के संचालन में प्रतिभागियों ने परिणाम आधारित शिक्षा पर केंद्रित पावर पॉइंट प्रस्तुतियां दीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 21:00 IST
Meerut News: खेल पत्रकारिता पर व्याख्यान दिया #LectureOnSportsJournalism #SubahSamachar
