Noida News: क्लाइमेट चेंज पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में व्याख्यान
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज के इतिहास विभाग द्वारा क्लाइमेट चेंज इन ह्यूमन सोसाइटी विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मानव समाज पर जलवायु परिवर्तन के ऐतिहासिक और वर्तमान प्रभावों पर प्रकाश डालना था।कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि मानव निर्मित गतिविधियों ने प्राकृतिक संतुलन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए जागरूक रहना आवश्यक है। मुख्य वक्ता प्रो. विपुल सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सूर्य की गतिविधियों में परिवर्तन होता रहा है, लेकिन वर्तमान समय जैसा विनाशकारी प्रभाव पहले कभी देखने को नहीं मिला। डीन प्रो. वंदना पांडेय ने कहा कि जहां मानव है, वहीं सभ्यता है, और सभ्यता हमें सिखाती है कि पर्यावरण संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम में डॉ. रीतिका जोशी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 20:49 IST
Noida News: क्लाइमेट चेंज पर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में व्याख्यान #LectureOnClimateChangeAtGautamBuddhaUniversity #SubahSamachar
