ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दिया व्याख्यान

मेरठ। 72 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अभिषेक पवार और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रविंद्र सिंह भंडारी के यूनिट में चल रहे ओरिएंटेशन प्रोग्राम में एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया ने केयरटेकर ऑफिसर्स को व्याख्यान दिया। व्याख्यान का विषय ऑर्गेनाइजेशन ऑफ एनसीसी रहा। जिसमें विभिन्न विद्यालय और कॉलेजों के सीटीओ ने भाग लिया। व्याख्यान में विजयपाल सांवरिया ने केंद्रीय, राज्य, ग्रुप मुख्यालय, यूनिट और स्कूल कॉलेजों तक एनसीसी के संगठन व तीनों विंग आर्मी, नेवी और एयरफोर्स एनसीसी के बारे में बताया। विजयपाल सांवरिया ने कहा कि एनसीसी भारतीय सेना की एक युवा शाखा है। युवाओं का एक स्वैच्छिक संगठन है जिसमें युवाओं को बुनियादी प्रशिक्षण देकर देश के लिए योग्य नागरिक तैयार करता है। व्याख्यान में सूबेदार सुधीर कुमार, हवलदार संदीप पूनिया और करण सिंह उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दिया व्याख्यान #LectureGivenInOrientationProgram #SubahSamachar