SC: 'जो भी देश के लिए कर सकता था वो किया, इस संतुष्टि के साथ जा रहा', आखिरी कार्यदिवस पर भावुक हुए सीजेआई गवई
भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) बीआर गवई ने शुक्रवार को कहा कि वह लगभग चार दशक लंबे अपने कानूनी और न्यायिक सफर के अंत में पूरे संतोष और तृप्ति के साथ 'न्याय के छात्र' के तौर पर इस संस्था को छोड़ रहे हैं। गौरतलब है कि सीजेआई गवई का सुप्रीम कोर्ट में आज आखिरी दिन था। वे इस दौरान विदाई समारोह के लिए गठित बेंच के साथ कार्यवाही पर बैठते हुए भावुक नजर आए। इस बेंच में उनके साथ जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विनोद चंद्रन मौजूद थे। सीजेआई गवई ने कहा, “आप सभी को सुनने के बाद, खासकर अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी और कपिल सिब्बल की कविताएं और आप सभी की गर्मजोशी से भरी भावनाएं सुनकर मेरी आवाज थम-सी गई है।” उन्होंने कहा, “जब मैं इस अदालत कक्ष से आखिरी बार बाहर जाऊंगा मैं इस अनुभूति के साथ जाऊंगा कि मैंने इस देश के लिए जो कुछ कर सकता था, वह किया। धन्यवाद, बहुत-बहुत धन्यवाद।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 11:48 IST
SC: 'जो भी देश के लिए कर सकता था वो किया, इस संतुष्टि के साथ जा रहा', आखिरी कार्यदिवस पर भावुक हुए सीजेआई गवई #IndiaNews #National #CjiBRGavai #SupremeCourtOfIndia #Farewell #Judiciary #SuryaKant #BrAmbedkar #EnvironmentalJurisprudence #SubahSamachar
