Work Life Balance: 'हर मंगलवार 5 बजे ऑफिस छोड़ने से मिला फायदा', वर्क लाइफ बैलेंस पर नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर
कॉर्पोरेट जगत में वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। इस बीच नेटफ्लिक्सके सह संस्थापक मार्क रैंडोल्फ का नया बयान है।नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक मार्क रैंडोल्फ ने अपने व्यस्त जीवन में एक ऐसा नियम अपनाया, जिसने उन्हें तीन दशकों तक संतुलित और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखा। रैंडोल्फ का यह नियम बेहद सरल है, हर मंगलवार शाम 5 बजे ऑफिस से निकल जाना, चाहे कुछ भी हो जाए। ये भी पढ़ें:Consumption:ग्रामीण भारत ने शहरी इलाकों को पछाड़ा; बढ़ती आय, आसान कर्ज और अच्छी बारिश से बढ़ा उपभोग कैसे बनाए रखा यह नियम रैंडोल्फ ने एक पुराने लिंक्डइन पोस्ट में अपने इस रूटीन को याद करते हुए बताया कि यह आदत उन्होंने अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए अपनाई थी। उन्होंने लिखा कि 30 साल से ज्यादा वक्त तक, मैं हर मंगलवार बिल्कुल 5 बजे ऑफिस से निकल जाता था बारिश हो या धूप, कभी भी देर नहीं की। उस शाम को मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ बिताता था। हम कभी फिल्म देखने जाते, कभी डिनर करते या बस शहर में टहलते। रैंडोल्फ के मुताबिक, उस समय कोई मीटिंग, कॉन्फ्रेंस कॉल या जरूरी काम भी इस रूटीन को नहीं रोक सकता था। उन्होंने कहा कि अगर किसी को मुझसे मंगलवार को 4:55 बजे बात करनी होती, तो उसे पार्किंग लॉट तक चलते हुए कहना पड़ता था। अगर कोई संकट भी होता, तो हम उसे 5 बजे तक निपटा लेते थे। इस आदत से हुए कई फायदे उन्होंने कहा कि यही आदत उन्हें मानसिक रूप से संतुलित और जमीन से जुड़ा बनाए रखने में मदद करती रही। रैंडोल्फ ने कहा कि हर मंगलवार की शाम ने मुझे शांत और स्थिर रखा। उसने मुझे मेरे काम की असली प्राथमिकता समझाई। मार्क रैंडोल्फ सिलिकॉन वैली के अनुभवी उद्यमी हैं। उन्होंने 1997 में नेटफ्लिक्स की सह-स्थापना की थी, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन मूवी और टीवी स्ट्रीमिंग कंपनी बन चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:16 IST
Work Life Balance: 'हर मंगलवार 5 बजे ऑफिस छोड़ने से मिला फायदा', वर्क लाइफ बैलेंस पर नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर #BusinessDiary #National #WorkLifeBalance #Netflix #MarcRandolph #SubahSamachar
