Rohtak News: सिलाई-कढ़ाई सीखकर संवारा भविष्य

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। हुनर जीवन में कभी न कभी काम आता है। ऐसा ही बुटीक का हुनर पहरावर की सुनीता के काम आ रहा है। झज्जर के धौड़ गांव की 12वीं पास सुनीता की शादी 2011 में रोहतक के पहरावर गांव के मनोज से हुई थी। सुनीता बताती हैं कि शादी से पहले उन्होंने सिलाई-कढ़ाई का हुनर सीखा जो अब उनके लिए स्वरोजगार बन रहा है। गांव में वे प्रति माह लगभग 10 हजार रुपये की आमदनी ले रही हैं और दो अन्य महिलाओं को भी रोजगार दिया हैं। सुनीता वर्ष 2016 में श्री बाबा बली स्वयं सहायता समूह से जुड़ी थीं। 2018 में कृषि विज्ञान केंद्र से एक सप्ताह का सिलाई का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद उन्होंने 25 हजार रुपये का लोन लिया और उससे आधुनिक मशीन ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: सिलाई-कढ़ाई सीखकर संवारा भविष्य #LearningSewingAndEmbroideryToSecureHerFuture #SubahSamachar