Lucknow News: एलडीए ने गोमतीनगर में सील किए तीन कॉम्प्लेक्स
लखनऊ। एलडीए की टीम ने सोमवार को गोमतीनगर क्षेत्र में तीन अवैध काॅमर्शियल कॉम्प्लेक्स सील किए। इनका निर्माण लगभग पूरा हो गया था। इस दौरान एलडीए टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।एलडीए प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि हिमांशु कुमार ने गोमतीनगर के विवेक खंड में लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध तरीके से व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया था। इसी तरह संदीप गुप्ता गोमतीनगर के विजयंत खंड में लगभग 1012 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनधिकृत निर्माण करा रहे थे। मोहम्मद तौफीक और तौसीफ विभूतिखंड में लगभग 990 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करा रहे थे। तीनों को सील कर दिया गया। वहीं, यह सवाल भी उठ रहा है कि एलडीए ने जो तीन बिल्डिंगें सील की हैं, उनका निर्माण लगभग पूरा हो गया था। इनके बनने में करीब दो साल का समय लगा है। इस दौरान एलडीए ने उसे क्यों नहीं रोका। ऐसे में साफ है कि एलडीए के इंजीनियरों की मिलीभगत से अवैध निर्माण हुए हैं। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि मामले में संबंधित अधिकारियों और अभियंताओं से जवाब तलब किया जाएगा कि यह निर्माण कैसे हुए और कौन जिम्मेदार है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:47 IST
Lucknow News: एलडीए ने गोमतीनगर में सील किए तीन कॉम्प्लेक्स #LDASealsThreeComplexesInGomtiNagar #SubahSamachar