Panipat News: सर्दी की धुंध के साथ छाने लगी प्रदूषण की परत, वाहनों की रफ्तार हुई कम
पानीपत। सर्दी बढ़ने के साथ एक्यूआई घट और बढ़ रहा है। रविवार को एक्यूआई बढ़कर 350 पहुंचा जो सोमवार को एकाएक घटकर 186 पहुंचा। यह मंगलवार को फिर से बढ़कर 250 पर पहुंच गया। वहीं धुंध आसमान में छाने लगी है इसके साथ प्रदूषण की परत जमने से वाहनों की रफ्तार कम होने लगी है। लोगों को प्रदूषण बढ़ने से जहां सांस लेने में परेशानी हो रही है वहीं उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। जहां ठंड शुरू होते ही प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है वहीं इस बार नवंबर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है। ठंड ने दस्तक दे दी है। लोग पूरा दिन गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं लेकिन इस साल प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक्यूआई 350 पहुंचा जो मंगलवार को 225 दर्ज किया। प्रदूषण का स्तर लगातार घट और बढ़ रहा है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। सुबह व शाम के समय जहां सर्दी की धुंध शुरू हो गई है वहीं प्रदूषण की परत भी छाने से ज्यादातर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसराना निवासी पिंकी ने बताया कि वह सुबह आठ बजे पानीपत ड्यूटी पर जाती है और शाम को पांच बजे ड्यूटी से फ्री होती है उसे घर पहुंचने में एक घंटे का समय लग जाता है। पहले वे स्कूटी से जाती थी लेकिन सुबह व शाम के समय धुंध व प्रदूषण की परत छाने से अब स्कूटी से आना-जाना मुश्किल होने लगा है इसलिए अब वह बस से ड्यूटी पर आती-जाती है। वर्जन :नवंबर माह समाप्त होने से पहले ही न्यूनतम तापमान दस डिग्री से कम हो सकता है। दिसंबर की शुरूआत में यह सात डिग्री तक पहुंच सकता है। सुबह व शाम के समय धुंध का असर बढ़ सकता है जिससे पारदर्शिता भी प्रभावित हो सकती है।डॉ. आशीष कुमार, मौसम विशेषज्ञ, उझा कृषि विज्ञान केंद्र।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 06:04 IST
Panipat News: सर्दी की धुंध के साथ छाने लगी प्रदूषण की परत, वाहनों की रफ्तार हुई कम #LayerOfPollutionStartedAppearingWithWinterSmog #SpeedOfVehiclesReduced #SubahSamachar
