लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव: पुनर्मतगणना की मांग पर अड़े राकेश समर्थक, नहीं शुरू हो सकी अन्य पदों की गणना

अध्यक्ष पद पर सिर्फ 15 वोटों से हारे अध्यक्ष पद प्रत्याशी राकेश सचान और उनके समर्थको का हो हल्ला गुरुवार सुबह भी जारी है। अभी तक पुनर्मतगणना की मांग पर अड़े हुए हैं। अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर के बाद बुधवार को निर्वाचित घोषित किए गए दिनेश वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश सचान को 15 वोटों से हरा दिया था। परिणाम की घोषणा होने के बाद राकेश सचान समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था। राकेश की ओर से पुनर्मतगणना की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र एल्डर्स कमेटी को दिया गया लेकिन एल्डर्स कमेटी ने मांग खारिज कर दी थी। इसके बाद राकेश समर्थकों ने हो हल्ला व नारेबाजी शुरू कर दी थी। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में दिनेश वर्मा को वहां से ले जाकर घर छोड़ दिया और एल्डर्स कमेटी चेयरमैन, मुख्य चुनाव अधिकारी व अन्य सदस्यों को भी धीरे-धीरे घर भिजवा दिया था। वहीं राकेश समर्थकों ने एक दूसरे को फोन कर बुलाया। अधिवक्ताओं की भीड़ बढ़ने लगी। रात में ही एल्डर्स कमेटी चेयरमैन को बुलाने, पुनर्मतगणना का शुल्क जमा कराने और गुरुवार को पुनर्मतगणना कराने की मांग पर अड़ गए। पुलिसकर्मियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद रात लगभग 12 बजे राकेश समर्थक घर लौट गए थे लेकिन सुबह से धीरे-धीरे फिर मतगणना स्थल के बाहर इकट्ठा होने लगे हालांकि बारिश के कारण भीड़ कुछ कम रही लेकिन राकेश समर्थकों के हंगामे के कारण दोपहर 1 बजे तक मतगणना शुरू नहीं हो सकी है। एल्डर्स कमेटी बैठक कर राकेश की मांग पर विचार विमर्श कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव: पुनर्मतगणना की मांग पर अड़े राकेश समर्थक, नहीं शुरू हो सकी अन्य पदों की गणना #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar