Agra: कोर्ट परिसर में सीने पर हाथ रखकर गिर पड़े वकील...मच गई अफरातफरी, अस्पताल में इलाज के दाैरान तोड़ा दम

आगरा में दीवानी स्थित कोर्ट परिसर में सोमवार को एक वकील के सीने में तेज दर्द उठा। वह वहीं गिर पड़े। साथी अधिवक्ताओं में अफरातफरी मच गई। वह उन्हें अस्प्ताल ले गए, जहां इलाज के दाैरान उनकी माैत हो गई। थाना जगदीशपुरा के खतैना निवासी वकील सुरेश बाबू बघेल(65) सोमवार को अपनी बेटी के केस के सिलसिले में फैमिली कोर्ट आगरा न्यायालय में आए थे। दोपहर करीब 12.40 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द उठा। वे वहीं गिर पड़े। वकील को जमीन पर गिरता देख अन्य अधिवक्ताओं में अफरातफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात यूपीएसएसएफ के जवान वकील को न्यायालय स्थित चिकित्सालय लाए। यहां प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया गया, किंतु वकील को आराम नहीं मिला। इसके बाद वकील को एंबुलेंस के माध्यम से एसएन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Agra



Agra: कोर्ट परिसर में सीने पर हाथ रखकर गिर पड़े वकील...मच गई अफरातफरी, अस्पताल में इलाज के दाैरान तोड़ा दम #CityStates #Agra #SubahSamachar