पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमराई: जाखड़

चंडीगढ़। पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब स्तर पर पहुंच गई है। यह दावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने किया। जाखड़ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आम आदमी पार्टी की सरकार गैंगस्टरों को खत्म करने का दावा कर रही है लेकिन फगवाड़ा में सोमवार को गैंगस्टरों ने एक मिठाई की दुकान पर सात राउंड फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। इससे पहले उसी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी नेता दलजीत सिंह राजू के घर पर भी ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। जाखड़ ने चेताया कि गैंगस्टरों की सक्रियता से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं और अपराधी रोजाना वारदातों को अंजाम देकर सरकार को चुनौती दे रहे हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमराई: जाखड़ #LawAndOrderHasCollapsedInPunjab:Jakhar #SubahSamachar